mandsaur me ghumne ki jagah > अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप मध्य प्रदेश के मंदसौर घूमने के लिए जा सकते हैं मध्य प्रदेश में काफी प्रसिद्ध शहर है और यह मध्य प्रदेश का मिनी कश्मीर भी कहा जाता है मंदसौर अपने अंदर काफी सारे प्राकृतिक इतिहास को अपने अंदर छुपाए बैठा है मंदसौर के अंदर आपको कई सारे घूमने के लिए प्राकृतिक और ऐतिहासिक जगह मिल जाएंगे
मंदसौर काफी खूबसूरत शहर है और इसके अलावा मंदसौर जिला भी है अगर आप मंदसौर घूमने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको मंदसौर में घूमने की कुछ पॉपुलर जगह के बारे में विस्तार से बताएंगे और बताएंगे कि आप मंदसौर कैसे जा सकते हैं और आपके मंदसौर जाना कौन से महीने में सही रहेगा
1. पशुपतिनाथ मंदिर – mandsaur me ghumne ki jagah
अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आप पशुपतिनाथ भगवान का मंदिर देखना ना भूले क्योंकि यह मंदिर भगवान शिव के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इस मंदिर में आप भगवान शिव के आठ मुख देख सकते हैं इस प्रकार को पूरी दुनिया में दो ही मंदिर है एक मंदिर नेपाल के काठमांडू शहर में है जो पशुपतिनाथ मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है
और दूसरा मंदिर सिवान नदी के किनारे पर स्थित है और यह मंदिर देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और शिवरात्रि के मौके पर और सावन के महीने में या बड़ी संख्या में भक्तगण घूमने के लिए और भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आते हैं अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर देखना चाहिए
2. गांधी सागर बांध – mandsaur me ghumne ki jagah
गांधी सागर बांध मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुर तहसील में बना हुआ है और बरसात के समय में यह डेम काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है इस बांध का निर्माण सन 1954 में प्रारंभ हुआ तथा 1960 में बन कर तैयार हुआ गांधी सागर बांध में कुल 19 गेट थे यह सारे गेट जब बरसात के मौसम में खोले जाते हैं तो यहां का नजारा काफी ज्यादा खूबसूरत होता है अगर आप घूमने के शौकीन है और आप पिकनिक मनाने की सोच रहे हैं तो आप यहां पर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए जा सकते हैं अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आपको यह गांधी सागर बांध जरूर देखना चाहिए
3. हिंगलाजगढ़ किला – mandsaur ghumne ki jagah
हिंगलाजगढ़ किला एक प्राचीन किला है और यह घने जंगलों के बीच में बना हुआ है यह किला देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है इस किले मैं आपको हिंगलाज माता का मंदिर देखने के लिए मिलता है और यहां पर एक बाबरी भी बनी हुई है इस किले पर चार से पांचवी शताब्दियों की मूर्तियां भी देखने के लिए मिल जाएगी साथ ही यहाँ कई प्रकार की आपको और भी खंडहर देखने को मिल जाएंगे अगर आप माधवगढ़ घूमने के लिए जाते हैं तो आपको हिंगलाज किला जरूर देखना चाहिए
4. धर्मराजेश्वर मंदिर – mandsaur mein ghumne ki jagah
धर्मराजेश्वर एक ऐतिहासिक जगह है और यह मंदिर मुख्य रूप से भगवान विष्णु को समर्पित है जिनकी प्रतिमा में विराजमान है और इसके बाद यहां पर भगवान शिव की प्रतिमा भी आपको देखने को मिलती है यहां पर आपको बहुत सारे चिन्ह देखने को मिलते हैं
यह मंदिर जमीन की ताल में बना हुआ है और इस मंदिर को कई सारि चटानो को काटकर बनाया गया है और यह बारिश के समय में घूमने के लिए काफी अच्छी जगह मानी जाती है अगर आप इतिहास प्रेमी है और आपको प्राचीन चीज देखने में इंटरेस्ट है तो आप यह मंदिर घूमने के लिए जरूर जा सकते हैं
5. कोटेश्वर महादेव मंदिर – mandsaur ki jagah in indore
अगर आप मंदसौर जाते हैं तो कोटेश्वर महादेव मंदिर घूमने के लिए जरूर जाएं यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और यहां पर काफी खूबसूरत नदी भी बहती है जिसका नजारा देखने के लायक होता है बारिश के समय में याह कई सारे झरने भी चलते हैं और अगर आप यहां पर जाते हैं तो नदी और चट्टानों का संगम भी देख सकते हैं अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आपको यह जगह जरूर देखनी चाहिए और बारिश के समय में खासकर इस जगह पर भारी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं
6. मंदसौर किला – mandsaur me ghumne ki jagah
अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आप मंदसौर का किला जरूर देखें इस किले का निर्माण 15वीं शताब्दी में किया गया था और इस किले का निर्माण पहले इस्लामी राजा होशंग शाह ने करवाया था यह किला पूरी तरह से खंडहर हो चुका है लेकिन अभी भी इस किले को देखने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आपको मंदसौर का किला जरूर देखना चाहिए
7. बौद्ध गुफाएं – mandsaur me ghumne ki jagah
बुद्ध गुफाएं मंदसौर में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इन गुफाओं का निर्माण 5 बी शताब्दी में बुद्ध द्वारा करवाया गया था यह धर्मराजेश्वर मंदिर से कुछ मिनट की दूरी पर है और यह स्थान भी गुफा के लिए भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है जो इस क्षेत्र की सबसे बड़ी गुफा है अगर आप मंदसौर घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह गुफा जरूर देखनी चाहिए
मंदसौर कैसे जाएं – mandsaur ke pass ghumne ki jagah
अगर आप मंदसौर जाने की सोच रहे हैं तो आप मंदसौर हवाई मार्ग से भी जा सकते हैं लेकिन आपको इंदौर उतरना होगा और वहां से आप बस या टैक्सी द्वारा मंदसौर जा सकते हैं अगर आप रेल मार्ग से जाते हैं तो आप दिल्ली मुंबई जयपुर कोटा उदयपुर इंदौर रतलाम से आपको काफी आसानी से मंदसौर के लिए ट्रेन मिल जाएगी मंदसौर एक रेलवे स्टेशन भी है डायरेक्ट मंदसौर भी जा सकते हैं सड़क मार्ग से जाते हैं
तो आपको इंदौर उज्जैन कोटा भोपाल उदयपुर आदि से सरकारी बस मिल जाएगी इंदौर से मंदसौर की दूरी 200 किलोमीटर है उज्जैन से मंदसौर 165 से इंदौर 90 और उदयपुर से मंदसौर 220 किलोमीटर है मंदसौर में रुकने के लिए आपको कई सारी होटल मिल जाएंगे
निष्कर्ष mandsaur me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि mandsaur me ghumne ki jagah और मंदसौर आप किस प्रकार जा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम मंदसौर में क्या-क्या देख सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों रिश्तेदारों और जो भी मंदसौर जाना चाहता है उसके साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- morena me ghumne ki jagah top 5 – मुरैना में घूमने लायक जगह
- sehore me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu meena
- sagar me ghumne ki jagah | सागर में घूमने के लिए ये है खूबसूरत जगह
- bhopal me ghumne ki jagah | Top 5 places to visit in Bhopal
- indore me ghumne ki jagah | Indore ke aas paas Ghumne Ki Jagah
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं