rajgarh me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन है और आप एक ही ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जो प्राकृतिक रूप से खूबसूरत हो और जिसमें देखने के लिए आपको प्राकृतिक चीज मिले तो आप राजगढ़ घूमने के लिए जा सकते हैं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला कई मायनो में प्रसिद्ध है और राजगढ़ घूमने के लिए प्रति वर्ष हज़ारो की संख्या में टूरिस्ट आते हैं अगर आप राजगढ़ घूमने जाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बन रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल rajgarh me ghumne ki jagah में आपको राजगढ़ से मैं घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
श्रीनाथजी का बड़ा मंदिर राजगढ़ – rajgarh me ghumne ki jagah
अगर आप राजगढ़ घूमने के लिए जाते हैं तो आपको श्रीनाथजी का बड़ा मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह भगवान श्री कृष्ण के श्रीनाथजी स्वरूप को समर्पित मंदिर है और यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खास भक्ति का केंद्र है यहां पर आपको भगवान श्री नाथ जी की मूर्ति देखने को मिलती है एवं मंदिर की संरचना राजस्थानी शैली में की गई है और जन्माष्टमी गोवर्धन पूजा और अनकूट उत्सव पर यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं और यहां मेले का भी आयोजन किया जाता है अगर आप राजगढ़ जाते हैं तो आपको यह मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां पर श्रीनाथजी के अलावा भी और कई सारे भगवान की मूर्तियां भी आपको इस मंदिर में देखने के लिए मिल जाएगी
मोहनपुरा डैम राजगढ़ – rajgarh ghumne ki jagah
मोहनपुरा डैम मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण डेम है या डेम नीमच नदी पर बनाया गया है और इसका उपयोग सिंचाई जल आपूर्ति और बिजली उत्पादन के लिए किया जाता था इस डेम का निर्माण सन 2018 में शुरू हुआ था और 2022 में यह बनाकर पूरी तरह से कंप्लीट हुआ इस डेम में 616 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी रोका जा सकता है डेम से लगभग डेढ़ लाख हैक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती है इसके अलावा कई सारे गांव को यहां से पानी भी दिया जाता है और यह राजगढ़ से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अगर आप राजगढ़ घूमने के लिए जाते हैं तो आपको मोहनपुरा डैम देखने के लिए जरूर जाना चाहिए क्योंकि यहां पर आप वोटिंग कर सकते हैं फोटोग्राफी कर सकते हैं और पिकनिक मनाने के लिए काफी अच्छा स्थान माना जाता है
कुण्डालिया डेम राजगढ़ – rajgarh mein ghumne ki jagah
कुंडलिया डैम मध्य प्रदेश के राजगढ़ और शाहजहांपुर जिले की सीमा पर बना हुआ एक काफी बड़ा डेम है यह डेम काली सिंध नदी पर बनाया गया है इसका उपयोग सिंचाई जल आपूर्ति और बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है इस डेम को सन 2021 में बनाया गया था और यह डेम लगभग 1250 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी को रोक सकता है डेम की ऊंचाई 44 मीटर है इस डेम से राजगढ़ शाजापुर जिले के 890 गांव को पानी की सुविधा दी जाती है इस डेम से डेढ़ लाख एक्टर भूमि में सिंचाई की जाती है एवं बिजली उत्पादन भी यहां की जाती है अगर आप राजगढ़ जाते हैं तो आपको यह विशाल डैम देखने के लिए जरूर जाना चाहिए इसके अलावा आप डैम में जाकर वोटिंग कर सकते हैं एवं अच्छे-अच्छे फोटोग्राफ भी क्लिक कर सकते हैं अगर आप पिकनिक मनाने के लिए कोई जगह ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं होने वाली
नरसिंहगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी राजगढ़ – ghumne ki jagah in indore
नरसिंहगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित प्रमुख वन्य जीव है इसे मालवा का कश्मीर भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर आने वाले जंगल सुंदर जिले और कई प्रकार के वन्य जीव देखने को मिलते हैं इस वाइल्ड लाइफ की स्थापना सन 1971 में की गई थी इसका क्षेत्रफल 57.19 वर्ग किलोमीटर है और यह नरसिंहगढ़ राजगढ़ जिला मध्य प्रदेश में स्थित है इसमें आपको प्रमुख झील पार्वती झील देखने को मिलती है यह राजगढ़ शहर से 26 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है यहां पर जाने के बाद आपको शेर तेंदुआ चीतल नीलगाय और भी कई सारे जानवर और विलुप्त प्रजाति के पक्षी भी देखने को मिलेंगे अगर आप राजगढ़ जाते हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
वेष्णोदेवी मंदिर सुठालिया राजगढ़ – rajgarh m ghumne ki jagah
अगर आप राजगढ़ जाते हैं तो आपको वैष्णो देवी मंदिर सुठालिया देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह मंदिर सुठालिया गाव पर बना हुआ एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है यहां मंदिर मां वैष्णो देवी को समर्पित है भक्तों के बीच यहां काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यहां पर वैष्णो देवी की तरह ही एक मंदिर बनाया गया है इसके अलावा आपके यहां पर गुफा भी बनी हुई दिख जाएगी मंदिर का वातावरण काफी ज्यादा शांत और नवरात्रि के दौरान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाता है रामनवमी or दुर्गा अष्टमी पर भारी भक्त यहां पर आते है यह राजगढ़ से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अगर आप यहां घूमने के लिए जाते हैं तो आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलने वाला है
राजगढ़ कैसे जाएं और कब जाएं राजगढ़ – rajgarh ke aas paas ghumne ki jagah
अगर आप राजगढ़ जाना चाहते हैं तो आप हवाई मार्ग से र जा सकते हैं उसके लिए आपको भोपाल एयरपोर्ट पर उतरना होगा इसके अलावा अगर आप रेल से राजगढ़ जाना चाहते हैं तो आपको ब्यावरा राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा जो राजगढ़ से 20 किलोमीटर की दूरी पर है इसके अलावा आप सड़क मार्ग से राजगढ़ जाना चाहते हैं तो भोपाल इंदौर उज्जैन कोटा और दिल्ली से राजगढ़ के लिए आपको सीधा रोड देखने के लिए मिल जाएगा और अक्टूबर से मार्च का महीना राजगढ़ में घूमने के लिए काफी अच्छा माना जाता है इसके अलावा आप बरसात के समय में भी राजगढ़ घूमने के लिए जा सकते हैं
निष्कर्ष – rajgarh me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको राजगढ़ में घूमने की प्रसिद्ध जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम राजगढ़ में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल rajgarh me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- satna me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu meena
- mandu me ghumne ki jagah top 5 | travel guide by sonu meena
- mandsaur me ghumne ki jagah top 5 | travel guide by sonu meena
- morena me ghumne ki jagah top 5 – मुरैना में घूमने लायक जगह
- sehore me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं