panna me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu gupta

panna me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन है और आप एक अच्छी जगह घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आप मध्य प्रदेश के छोटे से जिले पन्ना घूमने के लिए जा सकते हैं पन्ना में भारत की सबसे ज्यादा हीरो की खदान पाई जाती हैं और यहां पर बड़े पैमाने पर हीरो की खुदाई की जाती है पन्ना हीरो के लिए ही काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इसके अलावा भी पन्ना में आपको बहुत कुछ देखने को मिलता है क्योंकि पन्ना का इतिहास काफी पुराना रहा है अगर आप घूमने के शौकीन है और आप एक ऐसी जगह खोज रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको panna me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

1. पन्ना की हीरे की खान  – panna me ghumne ki jagah

पन्ना मध्य प्रदेश का एक प्रमुख शहर है जहां पर आपको हीरे बड़ी मात्रा में देखने को मिल जाएंगे जिसके कारण इस जगह को हीरो की नगरी के नाम से भी जाना जाता है पन्ना में हीरा खुदाई का इतिहास काफी पुराना रहा है और मुगल बुंदेली और अंग्रेजों के शासनकाल में यहां वाले पैमाने पर हीरे की खुदाई की जाती थी यह क्षेत्र खदान राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के अंतर्गत आता है यहां पर आपको कई सारी हीरे की खान देखने को मिल जाती है कुछ पर सरकार का नियंत्रण है और कुछ सरकार ने आसपास के लोकल लोगों को लीज पर दे रखी है अगर किसी व्यक्ति को हीरा मिलता है तो उसे सरकारी नीलामी में खरीदती है इस नीलामी का आयोजन सरकार समय-समय पर करती है

2. पांडव गुफाएं – panna me ghumne ki jagah

पांडव गुफाएं मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित एक प्राचीन टूरिस्ट प्लेस है और यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व और धार्मिक मान्यताओं के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इन गुफाओं को महाभारत काल  से जोड़कर देखा जाता है और ऐसी मानता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडव इन्ही  गुफाओं में रहा करते थे यह स्थान ध्यान और साधना के लिए काफी अच्छा माना जाता है गुफाओं के भीतर आपको शांत वातावरण देखने को मिलता है यहां झरना भी चलता है जो लगभग 90 फीट की ऊंचाई से घिरता है झरने के चारों ओर आपको हरियाली देखने को मिलती है और बरसात के मौसम में यहां पर काफी खूबसूरत नजारा रहता है अगर आप प्राचीन चीजों में रुचि रखते हैं तो आपको पन्ना में मौजूद दिन पांडव गुफाओं को देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

3. पन्ना नेशनल पार्क – panna me ghumne ki jagah

पन्ना नेशनल पार्क मध्य प्रदेश में स्थित एक प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व और वन्यजीवों से भरा हुआ क्षेत्र है यह पार्क अपनी दुर्लभ वन्यजीव प्रजातियां घने जंगलों और खूबसूरत जानवरों के लिए जाना जाता है यहां का प्राकृतिक आपको काफी अच्छा अनुभव देने वाला है यह पार्क  1981 में बनाया गया था और इसे 1994 में  टाइगर रिजर्व के रूप में मान्यता प्राप्त की गई थी

इसी पार्क में बाघ संरक्षण परियोजना अभी चलाई जाती है मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या लगातार घट रही थी लेकिन सफल बाग पुनर्वास कार्यक्रम के कारण अब यह फिर से टाइगर सफारी के लिए लोकप्रिय हो गया है यहां पर आपको कई प्रकार के और जानवर भी देखने को मिलते हैं अगर आप फोटोग्राफी और जंगल सफारी का मजा लेना चाहते हैं और आप वोटिंग भी करना चाहते हैं तो आपको यह पार्क घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

4. रणेह फॉल्स – panna me ghumne ki jagah

रणेह फॉल्स मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित एक शानदार झरना है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और रंग-बिरंगे चट्टानों के लिए जाना जाता है यह झरना केन नदी पर बना हुआ है यह क्षेत्र ग्रेनाइट चट्टानों की अनोखी डिजाइन के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है अगर आप पन्ना घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह झरना देखने के लिए जरूर जाना चाहिए और बारिश के समय में इस झरने का बहाब काफी तेज देता है आप यहां फोटोग्राफी भी कर सकते हैं और पिकनिक मनाने के लिए भी इस जगह पर जा सकते हैं वैसे तो इस झरने में साल भर पानी रहता है लेकिन बारिश के समय में यह पानी और भी ज्यादा बढ़ जाता है

5. जुगल किशोरजी मंदिर, पन्ना – panna me ghumne ki jagah

जुगल किशोर मंदिर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित एक प्राचीन हिंदू मंदिर है जो भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी को समर्पित है यह मंदिर अपनी वास्तु कला आध्यात्मिक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए जाना जाता है यह मंदिर बुंदेली राजाओं द्वारा बनवाया गया था और इसे पन्ना के प्रमुख श्री कृष्ण मंदिरों में से एक माना जाता है मंदिर में भगवान श्री कृष्णा जुगल किशोर और राधा जी की भव्य मूर्तियां आपको देखने को मिल जाएंगे माना जाता है कि यह स्थान भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला है

मंदिर में राजस्थानी और बुंदेली कला का अनूठा संगम देखने को मिलता है और इसकी दीवानों और स्तंभों पर सुंदर नाका काशी की गई है मंदिर में एक ऊंचा शिखर और विशाल आंगन है जन्माष्टमी और राधा अष्टमी पर यहां भव्य आयोजन किए जाते हैं झूला उत्सव और होली बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है अगर आप पन्ना जाते हैं तो आपको यह मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

निष्कर्ष – panna me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको panna me ghumne ki jagah की प्रमुख जगहों के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप पन्ना में कहां-कहां घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमें हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल panna me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Leave a Comment