khandwa mein ghumne ki jagah – खंडवा अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप मध्य प्रदेश के गोवा कहे जाने वाले खंडवा में घूमने के लिए जा सकते हैं खंडवा में आपको कई साड़ी चीज देखने को मिलती है खंडवा एक सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग है जो खंडवा के ओंकारेश्वर में स्थित है इसके अलावा आपको खंडवा में हनुमंतिया आईलैंड भी देखने को मिलता है जिसे गोवा की तरह बनाया गया है खंडवा में आपको और भी बहुत कुछ देखने के लिए मिलता है अगर आप घूमने के शौकीन है और आप अंडवा जाना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको khandwa mein ghumne ki jagah से संबंध सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
1. ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple
अगर आप खंडवा घूमने के लिए जाते हैं तो आप ओंकारेश्वर मंदिर मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह मंदिर खंडवा जिले के बिल्कुल पास में स्थित है और भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर महादेव भी है याहा का नजारा काफी ज्यादा खूबसूरत रहता है नर्मदा नदी के बिल्कुल तट पर ओंकारेश्वर काफी ज्यादा खूबसूरत शहर है और सावन के महीने और शिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं यह शिवलिंग की आकृति ओम के आकार की मानी जाती है इसलिए इस जगह का नाम ओंकारेश्वर दिया है इस मंदिर का वर्णन आपको शिव पुराण और स्कंद पुराण में भी देखने को मिलता है
2. हनुमंतिया आइलैंड
हनुमंतिया आईलैंड मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित पापुलर टूरिस्ट प्लेस है जो नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर बांध के पास में स्थित है यह स्थान वोटिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है यह आइलैंड खुली हवा और नर्मदा नदी के पास में बसा हुआ है यहां पर आपको ट्रैकिंग और बोटिंग वगैरह कर सकते हैं यहां पर जल महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है खंडवा से यह लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है अगर आप खंडवा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको हनुमंतिया आईलैंड घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए और आयरलैंड की तुलना गोवा से की जाती है और इसे मध्य प्रदेश का मिनी गोवा भी बोला जाता है
3. दादाजी धुनीवाले का मंदिर
और यह मंदिर संत दादाजी धुनीवाले वाले को समर्पित है जो अपने चमत्कारी कार्यों और भक्ति के प्रति भाव के लिए काफी प्रसिद्ध है दादाजी धुनि वाले एक संत थे जिन्होंने 19वीं शताब्दी में मध्य प्रदेश में राजस्थान और महाराष्ट्र में भक्ति का प्रचार किया है यह वहां जाते थे जहां धुनि आग जलाकर साधना करते थे इसलिए इन्हें दादाजी धुनीवाले बाबा कहा जाता था दादाजी धुनीवाले वाले मंदिर में आज भी अखंड धुनि चल रही है
इसे भक्तों के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है और मंदिर परिसर में दादा जी की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है यहां पर आपको निशुल्क भंडारा देखने को मिलता है जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं तो आप और हर साल दादा जी की पुण्यतिथि और जन्म दिवस विशेष धूमधाम से मनाया जाता है यह खंडवा रेलवे स्टेशन से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है अगर आप घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
4. तुलजा भवानी मंदिर
तुलजा भवानी मंदिर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित एक तुलजा देवी का मंदिर है यह मंदिर मां तुलजा भवानी को समर्पित है जो शक्ति और पराक्रम की देवी मानी जाती है मां तुलजा भवानी को शक्ति की देवी और रक्षा करने वाली मां के रूप में पूजा जाता है यह मंदिर महाराष्ट्र के तुलजापुर भवानी मंदिर की तक पर बनाया गया है और खंडवा के भक्तों के लिए यह काफी ज्यादा धार्मिक महत्व रखता है और नवरात्रि और दशहरा और चैत पूर्णिमा पर यह विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है अगर आप खंडवा जाते हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जानी चाहिए क्योंकि यह रेलवे स्टेशन से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर है यहां पर आप बस ऑटो टैक्सी द्वारा काफी आसानी से पहुंच सकते हैं
5. नवचंडी मंदिर
नवचंडी माता मंदिर मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित एक प्राचीन देवी मंदिर है यह मंदिर मां चंडी के नव रूपों को दर्शाता है और भक्ति के लिए आस्ता का केंद्र मानव चंडी भक्ति की देवी मानी जाती है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी जाती है इस मंदिर में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है जो नव देवी के रूप में भी पूजे थे विशेष रूप से नवरात्रि के समय या श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है अगर आप खंडवा जाते हैं तो आपको यह मंदिर देखने के लिए अभी जरूर जाना चाहिए
6. पुनासा डेम
पुनासा डैम जैसे आधिकारिक रूप से संजय सागर बांध के नाम से जाना जाता है मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित एक प्रमुख डेम है यह नर्मदा नदी पर बना हुआ है और मध्य प्रदेश के सबसे बड़े डेमो में से एक नजर आता है इस डेम की ऊंचाई 92 मीटर है इसकी जल क्षमता 12.22 अरब क्यूसेक लीटर पानी है और यहां से आपको 1000 मेगावाट की बिजली उत्पादन देखने को मिलती है यह डेम मध्य प्रदेश के कई जिलों में सिंचाई के लिए भी पानी की सुविधा उपलब्ध कराता है यह क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है और टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है अगर आप वोटिंग और फिशिंग का मजा लेना चाहते हैं और प्राकृतिक सुंदरता देखना चाहते हैं तो आपको यह डैम देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह डेम रेलवे स्टेशन से 70 किलोमीटर है और इंदौर हवाई अड्डे से 150 किलोमीटर पड़ता है
निष्कर्ष – khandwa mein ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको खंडवा के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है कि आप खंडवा किस प्रकार जा सकते हैं खंडवा में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह हैं और खंडवा में घूमने के लिए कौन सा मौसम अच्छा है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप खंडवा में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल khandwa mein ghumne ki jagah कैसा लगा
Related Posts
- panna me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu gupta
- harda me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu gupta
- rajgarh me ghumne ki jagah TOP 5 – travel guide by
- satna me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu meena
- mandu me ghumne ki jagah top 5 | travel guide by sonu meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं