bhilai me ghumne ki jagah – भिलाई भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में बसा हुआ एक छोटा सा शहर है यह भारत का उद्योग केंद्र भी है और मध्य भारत का मुख्य केंद्र बिंदु भी रहा है भिलाई शिवनाथ नदी के तट पर बसा हुआ है और यह शहर दुर्ग शहर के काफी ज्यादा पास है और वास्तव में दुर्गा और भिलाई मिलकर एक शहर बनते हैं
भिलाई अपने स्टील प्लांट के लिए छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत में फेमस है और लोगों को रोजगार देने के लिए भिलाई काफी पॉप्युलर है क्योंकि यहां पर स्टील का काफी बड़ा कारखाना है भिलाई शिक्षा के क्षेत्र में भी एक हब बन चुका है और जहां भिलाई इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी और कई सारे ऐसे संस्थान है
जहां से हाई लेवल की एजुकेशन दी जाती है भिलाई में कारखाने की स्थापना लगभग 1955 में की गई थी और भारत के विकास के लिए यह डिसिशन कारगर साबित हुई और जवाहरलाल नेहरू ने इस स्टील प्लांट की नींव रखी थी और इसने भारत की अर्थव्यवस्था में काफी बड़ा योगदान दिया
1. मैत्री बाग (Maitri Bagh) – bhilai me ghumne ki jagah
भारत और रूस की दोस्ती पक्की करने के लिए इस पार्क का निर्माण कराया गया था यह खूबसूरत गार्डन है और यहां पर चिड़ियाघर भी है इसकी स्थापना भिलाई स्टील प्लांट द्वारा की गई थी इस बाग़ को मैत्री भारत और रूस की दोस्ती के नाम पर दिया गया है यह जगह घूमने वालों के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है
और यहां पर आप जानवरों को भी देख सकते हैं यहां पर एक चिड़ियाघर है जहां पर विभिन्न प्रकार के जानवर और पशु पक्षी आपको देखने को मिल जाते है जैसे शेर बाघ तेंदुआ हिरण म्यूजिक फाउंडेशन भी यहाँ बनाया गया है जहां पर संगीत के साथ नाचते हुए रंग-बिरंगे फुब्बारे देखते हैं
इसके अलावा इस बाग़ में एक टॉय ट्रेन भी है जहां से आप पूरे गार्डन का सफर कर सकते हैं बाग के बीच में सुंदर झील भी है जहां वोटिंग का मजा ले सकते हैं यह बाग़ सुबह से शाम तक खुला रहता है आप इस बाग़ में कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं
2. जयंती स्टेडियम (Jayanti Stadium) – bhilai में घूमने की जगह
भिलाई के छत्तीसगढ़ में जयंती स्टेडियम में यहां पर कई खेलों का आयोजन किया जाता है और यह भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा बनाया गया है इस स्टील प्लांट के संस्थापक जवाहरलाल नेहरू की याद में इस स्टेडियम को बनाया गया है और इस स्टेडियम को बनाने का मकसद भारत को खेल की दुनिया में आगे करना है
यहां आपको सभी प्रकार की खेल से संबंधित सुविधाएं मिल जाएगी जैसे फुटबॉल क्रिकेट एथलेटिक्स और यह स्टेडियम काफी बड़ा है यहां पर कई सारे खिलाड़ी ट्रेनिंग भी करते हैं यहां पर कई सारे क्रिकेट मैच और फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया जाता है
और हजारों की संख्या में लोग यहां पर मैच देखने के लिए आते हैं एथलेटिक्स के लिए भी यहां पर विशेष ट्रैक बनाए गए हैं जहां पर नियमित रूप से खेलकूद होते रहते हैं जयंती स्टेडियम में कई सारे खेलों की प्रैक्टिस भी की जाती है
3. उषा किरण वाटिका (Usha Kiran Park) – bhilai m ghumne ki jagah
उषा किरण वाटिका भिलाई छत्तीसगढ़ में बना हुआ एक खूबसूरत गार्डन है इसे भी भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा बनाया गया है और यह गार्डन स्थानीय लोगों को टूरिस्ट के लिए घूमने की अच्छी जगह है यहां पर आपको काफी सुकून मिलेगा आसपास के हरे भरे वृक्ष देखने को मिलेंगे
यहां लोग सुकून का पल बिताने के लिए आते हैं कई सारे लोग अपने परिवार के साथ यहां पर पिकनिक मनाने के आते हैं दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए आते हैं वॉकिंग के लिए यहां पर विशेष जोन बनाए गए हैं जहां पर लोग सुबह और शाम स्वस्थ रहने के लिए आते हैं
और ताजी हवा लेने के लिए भी लोग यहां पर वॉकिंग करते हैं यहां पर झूले भी हैं जहां पर बच्चे झूला झूल सकते हैं और बच्चों के बीच यह काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है यहां पर एक छोटी झील भी है इसके अलावा अगर आप फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं तो आपके यहां जरूर जाना चाहिए क्योंकि यहां पर सुबह और शाम में खूबसूरत व्यू आता है जिसके कारण आप अपनी खूबसूरत फोटो क्लिक करवा सकते हैं
4. सिविक सेंटर (Civic Center) – bhilai mein ghumne ki jagah
सिविक सेंटर को भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा बनाया गया है और यह शहर के बिलकुल बीच में स्थित है यहां जाकर आप शॉपिंग मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी यह जाना जाता है यह एक ऐसा जगह है जहां पर लोग खरीदारी करने और अपने डिप्रेशन को दूर करने के लिए आते हैं
सिविक सेंटर भिलाई सेंटर शॉपिंग का हब बन चुका है और यहां पर सभी प्रकार की दुकानों की शॉप हैं जैसे कपड़े जूते गहनों की यहां पर ढेर सारी दुकान है इसके अलावा यहां पर कई सारे रेस्टोरेंट और फूड स्टॉल भी है यहां पर कई सारे मेलों का भी आयोजन किया जाता है और खुले पार्क भी है जहां पर आप बैठकर आप आराम कर सकते हैं एवं स्ट्रीट शॉपिंग का भी आप मजा ले सकते हैं क्योंकि यहां पर रोड पर कई सारी दुकान लगती है जिसे आप सस्ते दामों में अच्छी चीज है खरीद सकते हैं अगर आप भिलाई घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह जगह जरूर जानी चाहिए
5. खारुन नदी (Kharun River) – bhilai mai ghumne ki jagah
भिलाई के पास एक खूबसूरत नदी है जिस खारुन नदी के नाम से जाना जाता है और यह नदी काफी ज्यादा खूबसूरत है और इस नदी के किनारे कई सारे लोग पिकनिक मनाने आते हैं एवं प्राकृतिक का आनंद उठाने आते हैं यहां का वातावरण आपको काफी ज्यादा सुकून देगा और यहां पर आपको हरी भरी वादियां भी देखने को मिलेंगे अगर आप भिलाई जाते हैं तो आपको इस नदी के किनारे घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
bhilai me ghumne ki jagah final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको भिलाई में घूमने की पॉपुलर जगह के बारे में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप भिलाई में किन-किन जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- Orchha me ghumne ki jagah | ओरछा में घूमने की 7 प्रमुख जगह
- pachmarhi me ghumne ki jagah | pachmarhi me ghumne ki jagah in hindi
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं