morena me ghumne ki jagah top 5 – मुरैना में घूमने लायक जगह

morena me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन है और आप मध्य प्रदेश घूमने की सोच रहे हैं तो आप मध्य प्रदेश में मुरैना घूमने के लिए जा सकते हैं मुरैना काफी प्रसिद्ध शहर है मुरैना में आपको चंबल घाटी और चंबल के डाकू देखने को मिलेंगे दोस्तों मुरैना में पहले कई सारे डाकू रहते थे जिनमें फूलन देवी मलखान सिंह जैसे डाकुओं की कहानी आपको मुरैना में सुनने को मिलेगी इसके अलावा 64 योगिनी मंदिर भी मुरैना का काफी प्रसिद्ध मंदिर है और इसी की डिजाइन में नया संसद भवन बनाया गया है अगर आप घूमने की सोच रहे हैं तो आप मुरैना घूमने के लिए जा सकते हैं और अगर आप मुरैना घूमने का प्लान बना चुके हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको morena me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

1- बटेश्वर मंदिर  – morena me ghumne ki jagah

मुरैना की बात करें तो मुरैना में कई सारे मंदिर हैं और उन्ही एक मंदिर में से आपको बटेश्वर मंदिर देखने को मिलता है यह मंदिर 200 वर्षो से अधिक पुराना बताया जाता है जिसमें भगवान शिव विष्णु और हनुमान जी की मूर्तियां आपको दिख जाएगी यह जगह ग्वालियर से 30 किलोमीटर की दूरी पर है और लगभग 25 एकड़ में फैली  हुई है वही कुछ लोग इस मंदिर के बारे में दावा करते हैं कि यह मंदिर सातवीं से नवी शताब्दी के बीच बनाया गया था इस मंदिर के आसपास आपको काफी खूबसूरत हरा भरा मैदान देखने के लिए मिलता है अगर आप मुरैना जाते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर देखना चाहिए

2- सबलगढ किला – morena me ghumne ki jagah

मुरैना से लगभग 70 किलोमीटर दूर आपको एक छोटा सा कस्बा देखने को मिलता है जिसका नाम सबलगढ है अभी के समय में इस जगह को कोई नहीं जानता लेकिन कभी इस जगह पर हर राजा की नजर रहती  थी यह जगह पर एक किला भी है जो उस समय के बारे में गवाही देता है कहा जाता है कि सबलगढ किले की स्थापना सवल नाम के राजा ने की थी 18वीं शताब्दी में इस किले को  यदुवंशी शासक गोपाल सिंह ने एक किले का निर्माण कराया था बाद में मराठा राजपूत और भी कई सारे राजाओं ने यहां पर शासन किया है यह किला पहाड़ की ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है किले का ज्यादा तर हिस्सा खाण्डेर  हो चुका है

3- चौसठ योगिनी मंदिर – morena me ghumne ki jagah

मुरैना में के उत्तर में आपको एक जगह देखने को मिलेगी जहां पर एक मंदिर बना हुआ है इस मंदिर को 64 योगिनी मंदिर के नाम से जानते हैं अगर आपने यह मंदिर देख लिया तो अपने सांसद भवन को भी देख लिया क्योंकि इसी की डिजाइन पर संसद भवन बनाया गया है यह मंदिर लगभग 170 फीट के क्षेत्रफल में फैला हुआ है संसद भवन का एक नमूना भी आपको इस मंदिर में देखने को मिलता है

भारत में 64 योगिनी नाम के कुल चार मंदिर हैं दो मंदिर उड़ीसा में और दो मध्य प्रदेश में है मुरैना का 64 योगिनी मंदिर उन सभी मंदिरों में सबसे पुराना माना जाता है यह मंदिर तंत्र मंत्र के लिए भी जाना जाता था इसलिए इसे तांत्रिक यूनिवर्सिटी भी कहा जाता है अगर आप मुरैना घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर देखने के लिए जाना चाहिए

4-नेशनल चंबल सैंक्चुरी – morena me ghumne ki jagah

नेशनल चंबल सैंक्चुरी मुरैना से ज्यादा दूर नहीं है यहां पर आपको कई प्रकार के जानवर देखने के लिए मिल जाएंगे उन सब में यहां पर घड़ियाल काफी ज्यादा फेमस है यह जगह खूबसूरत है और चंबल नदी में ही आती है अगर आप इन घड़ियालों को देखना चाहते हैं तो आपको इस जगह घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए इसके अलावा यहां पर समय-समय पर आपको प्रवासी पक्षी भी देखने को मिल जाएंगे अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपको यह जगह काफी ज्यादा पसंद आने वाली है

कहाँ ठहरें? – morena me ghumne ki jagah

मुरैना में मैदानी क्षेत्र है इसलिए अगर आप मुरैना जाने की सोच रहे हैं तो आपको नवंबर से फरवरी के बीच यहां पर जाना चाहिए क्योंकि गर्मियों के मौसम में या काफी गर्मी पड़ती है और यह समय मुरैना में घूमने के लिए सही नहीं है लेकिन सर्दियों का मौसम मुरैना में घूमने के लिए काफी अच्छा है मुरैना के पास ही आपको कई सारे होटल और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे और मुरैना शहर में भी आपको काफी बड़े-बड़े होटल देखने को मिल जाएंगे

कैसे पहुंचे? – morena me ghumne ki jagah

दोस्तों अगर आप मुरैना जा रहे हैं तो मुरैना जाने के लिए आपको ट्रेन मिल जाएगी मुरैना रेलवे स्टेशन भी है इसके अलावा अगर आप फ्लाइट से मुरैना जाना चाहते हैं तो ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं ग्वालियर से मुरैना मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर है यह ग्वालियर से अब बस या टैक्सी के द्वारा भी काफी आसानी से जा सकते हैं आप बाय रोड भी मुरैना जा सकते हैं इसके लिए आपको मध्य प्रदेश के शहर भोपाल इंदौर उज्जैन ग्वालियर से काफी आसानी से रोड भी देखने को मिल जाएंगे जो सीधे मुरैना जाते हैं

निष्कर्ष  – morena me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको morena me ghumne ki jagah के बारे में बताएं है  मुरैना आप किस प्रकार जा सकते हैं और मुरैना में घूमने के लिए कौन-कौन सी पॉपुलर जगह आए हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इसके अलावा अगर आपको मुरैना में किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम आती है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते हैं

Related Posts

Leave a Comment